आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आप सभी को Admob क्या है? के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप इसका उपयोग करके अपने मोबाइल ऐप को मोनेटाइज कर पैसा कमा सकते हैं। आज के डिजिटल जमाने में हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है और ऐसा हो भी रहा है कि हम इंटरनेट की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस, ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि कई सारे ऐप चला कर गूगल ऐडसेंस की सहायता से हजारों लाखों डॉलर कमा रहे हैं।
आज के समय में सबसे भरोसेमंद तरीका इंटरनेट हमारे लिए बन चुका है जिससे अच्छा खासा पैसा लोग कमा भी रहे हैं। ऐसे ही गूगल का एक प्रोडक्ट Admob भी है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे की Admob क्या है? Admob से पैसे कैसे कमाए? इससे जुड़ी हर जानकारी आज हम आपको बताएंगे तो आइए जानते हैं Admob क्या होता है?
Admob क्या है?
Admob गूगल का गूगल ऐडसेंस की तरह ही एक प्रोडक्ट है Admob एक advertising मोबाइल प्लेटफॉर्म है। जिसका काम मोबाईल ऐप में विज्ञापनो को दिखाना है इसका उपयोग सही अर्थों में ऐप डेवलपर्स द्वारा अपने मोबाइल ऐप में ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से विज्ञापन को चलाकर पैसा कमाना है।
मोबाइल के एप्लीकेशन को मोनेटाइज या प्रचार करने के लिए Admob एडवरटाइजिंग गूगल का एक प्लेटफार्म है। इन app ads के द्वारा यह ऐप डेवलपर्स को अनुमति देता है जिससे वह एप्लीकेशन को प्रमोट या प्रचार करें। इसके साथ-साथ एप्लीकेशन को मोनेटाइज करने की भी सुविधा देता है।
iOS, Flash तथा Admob Android प्लेटफॉर्म के लिए वर्तमान समय में उपलब्ध है। आपके Adsense अकाउंट से एप्लीकेशन तथा Android, iOS Admob एप्स को वितरित करने के लिए कनेक्ट होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता देगी अगर आपका ऐडसेंस पब्लिश है तो जिस प्रकार से ऐडसेंस कार्य करता है ठीक उसी प्रकार से Admob भी काम करता है। जिसका सीधा अर्थ यह है कि Admob का इस्तेमाल करके आप जितना कमा सकते हैं उतना ही ऐडसेंस के द्वारा भी कमाई होती हैं।
Admob गूगल ऐडसेंस की तरह नहीं है कि Admob मैं ऐड दिखाई देता है परंतु इन Banner, Interstitial तथा Reward प्रकार होते हैं। जबकि गूगल ऐडसेंस में एड्स लिंग में मिलते हैं जिस पर आप क्लिक करके किसी अन्य साइट पर जा सकते हैं।
people also read this – Fiverr Kya Hai
Admob से पैसे कैसेे कमाए ?
यह गूगल ऐडसेंस की तरह ही काम करता है और जिस प्रकार गूगल ऐडसेंस से पैसा कमाया जाता है उसी प्रकार Admob से भी पैसा कमाया जाता है।और साथ ही साथ यह गूगल ऐडसेंस की तरह यह काम भी करता है इसमें बस इतना ही फर्क है की Admob मोबाइल पर विज्ञापन देता है और गूगल ऐडसेंस फोन पर नहीं बल्कि यूट्यूब,वेबसाइट,ब्लॉक पर विज्ञापन देता है।
तो आइए अब जानते हैं की Admob से पैसे कैसे कमाए जाते हैं जो इस प्रकार है –
- Admob से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है।
- Admob से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसका अकाउंट बनाना होगा जोकि सबसे ज्यादा जरूरी है।
- Ads Unit Create Admob अकाउंट में जाकर करें उसके बाद Ads Unit को add करके App Play Store मे upload करके आसानी से Money Earn आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- जब किसी व्यक्ति के द्वारा प्ले स्टोर से आपकी ऐप डाउनलोड की जाएगी तो उसके जरिए आपके द्वारा लगाई गई ऐड show होने लगेगी जिससे ऐड पर कोई क्लिक करेगा तो आपको पैसा मिलेगा।
- जितना ही लोग आपका ऐप डाउनलोड करके यूज़ करेंगे Admob द्वारा आपको उतना पैसा मिलेगा ।
- आपका ऐप प्ले स्टोर पर तब अपलोड होगा जब आप गूगल प्ले स्टोर पर $25 pay अकाउंट क्रिएट करना होगा।
- आपकी ऐप पॉपुलर होने के बाद आप अपने ऐप को buy व sell करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
Admob अकाउंट कैसे बनाएं ?
गूगल Admob का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है यह गूगल ऐडसेंस की तरह नहीं है क्योंकि गूगल ऐडसेंस में अप्रूवल का इंतजार करना पड़ता है। और admob अकाउंट बनाने के लिए अप्रूवल का इंतजार नहीं करना पड़ता है इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर, आपका जीमेल आईडी, और इसके बाद आपको इस वेबसाइट admob को open करके फिर G-mail ID से लॉगिन करना होगा।
इसके बाद अपना एड्रेस मोबाइल नंबर के साथ साथ भरना पड़ेगा अब Admob पर आपका अकाउंट बन गया।
अकाउंट ओपन करने के बाद आपको कुछ Terms and Conditions एक्सेप्ट करने को आएगा जिसे आपको एक्सेप्ट करना पड़ेगा उसके बाद एक विंडो ओपन होगी ऐप Monetization सर्विसेज़ से जुड़े जो भी Update आपको चाहिए उसे Yes करिये बाकी पर No करके Continue to Admob पर क्लिक कर दीजिये।
Admob कैसे काम करता है ?
एप्लीकेशन डेवलपर को Google Admob की सहायता से उसके अपने एप्लीकेशन से ज्यादा पैसा कमाने में मदद मिलती है। आपके विज्ञापनो का एप्लीकेशन से मिलान करने का काम Admob करता है इसके द्वारा जो भी अपने अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहता है इन विज्ञापनों से करते हैं और इसी का वे इसका पैसा भी चुकाते हैं। अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ती है। तो आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है।
- आप अपने ऐप के अंदर विज्ञापन के लिए सही स्थान पर जगह बनाते हैं
- ये आपके उपयोगकर्ताओं को सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन दिखाते हैं
- इससे आपकी कमाई होती है
निष्कर्ष (Conclusion )-
दोस्तों हम आशा करते हैं की Admob क्या है? और इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको पसंद और समझ में भी आई होगी Admob से जुड़ा कोई डाउट या सवाल आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद!
FAQ Admob क्या है
Admob से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
admob se log lakho me paise kama rahe hai
AdMob से पैसे कैसे कमाए?
आप इस App मे Admob Account मे जाकर Ads Unit Create करके अपनी आप मे उस Ads Unit को add करके App Play Store मे upload करके आसानी से Money Earn कर सकते है.
क्या Admob के पास कोई ऐप है?
ha bhaut sare hai
1 thought on “Admob क्या है – हिंदी में संपूर्ण जानकारी | 2023 में ADMOB कैसे use करे”