NPS क्या होता है? और इसमें 2023 में अपना खाता कैसे खोलें

Rate this post

क्या आ सब भी NPS क्या होता है? या NPS में अपना खाता कैसे खोलें के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं? अगर हां तो हम आपको बता दें की राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना (NPS) भारत सरकार द्वारा उन बूढ़े लोगों को प्रदान की जाती है।

जिनके पास आय का कोई नियमित साधन या स्त्रोत नहीं होता है, इसीलिए उनकी सुरक्षा और Financial Stability को निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना की शुरुआत हुई ताकि वह अपना जीवन अच्छे से और उम्र के बढ़ते पड़ाव पर अपने जीवन स्तर पर कोई भी समझौता किए बगैर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली का लाभ उठा सकें।

एनपीएस (NPS) की शुरुआत कब हुई

एनपीएस यानी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 को सभी नागरिकों को सेवानिवृत्त होने पर आय प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गई थी।

एनपीएस (NPS) में कौन अपना खाता खुलवा सकता है?

NPS क्या होता है? के अंदर इसमें कौन-कौन अपना खाता खुलवा सकता है? इसके बारे में भी जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, इसीलिए एनपीएस में कोई भी वह भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच हो वह एनपीएस में निवेश कर सकता है।

यह अकाउंट खाता वह व्यक्ति अपने नाम से या फिर अपनी पत्नी के नाम से भी खुलवा सकता है। इस स्कीम में 70 साल की उम्र पूरी होने के बाद एकमुश्त कैश और मासिक पेंशन सुविधा मिलती है। एनपीएस के खाते में मंथली या फिर सालाना निवेश की सुविधा मिलती है।

इसमें ₹1000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और इस निवेश को 70 साल की उम्र तक चला सकते हैं एनपीएस में निवेश पर 40 फीसदी एन्यूटी खरीदना जरूरी है। जबकि 60 फ़ीसदी रकम 70 साल की उम्र होने पर एक मुश्त निकालने की सुविधा हैं।

You May Like This – Nss Kya hai

एमटीएस (NPS) में खाता कैसे खोला जाता है।

एनपीएस खाता ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया कुछ इस तरह से है।

आपको बता दें कि इस पेंशन सिस्टम में आप ऑनलाइन माध्यम से भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और एक सेविंग खाता होना जरूरी है।

उसके बाद देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एनपीएस में अकाउंट के बारे में जानकारी दिया है बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया है। की YONO SBi की मदद से आसानी से खोले एनपीएस खाता जो डिजिटल सर्विस के जरिए आपके काम को आसान बताता है।

इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करना होंगा। और अगर आप एनपीएस के खाते में अपना अकाउंट खोलना चाहते तो YONO एसबीआई की मदद से काम आसानी से कर सकते हों। 

YONO SBI ऐप से खोले NPS में खाता इस प्रकार से आसानी से:

  • सबसे पहले YONO SBI APP को खोले 
  • यहां पर अब आप investment section पर जाएं।
  • फिर NPS account opening section पर जाएं।
  • E service option पर click करके NPS registration का option चुने।
  • इसके अलावा अपने घर के पास के SBI branch ka option भी चुन सकते है आप ।
  • यहां आपको registration form पर सभी जरूरी जानकारी जैसे आपका Name, Address, Aadhar card number, PAN card number, आदि सब feel करके submit करना होता है।
  • तत्पश्चात आपका एनपीएस (NPS) खाता खुल जाएगा।

एनपीएस के लाभ

आयकर विभाग के अधिनियम के अनुसार एनपीएस के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाते हैं।

कर्मचारी अंशदान पर लाभ

कर्मचारी का स्वयं का अंशदान वेतन का 10% मतलब ( मूल+महंगाई भत्ता) तक आयकर अधिनियम की धारा 80 CCD (1) के तहत आए छूट के लिए पात्र है या आयकर अधिनियम की धारा 80 CCE के तहत डेढ़ लाख रुपए की समग्र अधिकतम सीमा के अंतर्गत है।

नियुक्त अंशदान पर लाभ

धारा 80 CCD (2) के अंतर्गत मूल वेतन और महंगाई भत्ता के 10% (कोई मौद्रिक सीमा नहीं) तक यह छूट डेढ़ लाख रुपए की 80 CCE सीमा के अतिरिक्त है।

स्वैच्छिक अंशदान पर लाभ

कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से एनपीएस(NPS) टियर 1 खाते में ₹50,000 ₹ या अधिक की राशि का अतिरिक्त निवेश कर सकता है और अधिकतम ₹50,000 रुपए के अध्यधिन इस पर आयकर अधिनियम की धारा 80 CCD1 (B) के तहत कर कटौती का दावा कर सकता है।

एनपीएस से नुकसान

NPS (National Pension Scheme) में कुछ लोग यह सोचकर इन्वेस्टमेंट करते हैं की ये गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गई को सिक्योर स्कीम है इसलिए इसमें कोई रिस्क नहीं है। यह सोचना उनके लिए गलत है। क्योंकि सभी इन्वेस्टमेंट्स नेशनल पेंशन स्कीम में कुछ नुकसान भी है तो चलिए देखते हैं वह पेंशन स्कीम में कौन-कौन से नुकसान है। 

  • एनपीएस (NPS) से आपको पेंशन या एन्यूटी नहीं मिलती है।
  • एनपीएस (NPS) में रिटायरमेंट तक निकासी संभव नहीं है।
  • क्या आप एनपीएस (NPS) में रिटायरमेंट के बाद के इनकम टैक्स के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो,पहले उसे अच्छी तरीके से जाने।
  • एनपीएस (NPS) में कोई गारंटीड रिटर्न नहीं है।
  • (NPS) एनपीएस में अकाउंट ओपन करने पर प्रतिबंध है।, एनपीएस में कोई भी व्यक्ति अपने जीवन काल में सिर्फ एक ही बार अकाउंट खोल सकता है।
  • (NPS) एनपीएस में पूर्व पेंशन योजनाओं की तुलना में कम लाभ होता है।
  • (NPS) एनपीएस में इन्वेस्टर्स अपने कुल इन्वेस्टमेंट का 50% से भी अधिक एनपीएस अकाउंट में इक्विटी के रूप में इन्वेस्ट नहीं कर सकता है।

NPS का खाता कितने प्रकार का होता है

  • टियर 1 खाता यह खाता सेवानिवृत्त खाता है।
  • टियर 2 यह खाता एक स्वैच्छिक बचत सुविधा खाता है।

निष्कर्ष NPS क्या होता है:

के इस आर्टिकल – NPS क्या होता है? और इसमें अपना खाता कैसे खोलें? के अंदर हमने आप सभी को NPS के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने यह जाना की ये योजना वृद्धा अवस्था के दौरान उन व्यक्तियों के सुरक्षा स्थायित्व का दायित्व निभाती है। जिनको इसकी जरूरत होती है, इससे जुड़े अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो वो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के सटीक जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQ NPS क्या होता है

 

NPS की शुरुआत कब हुई

NPS की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 को सभी नागरिकों को सेवानिवृत्त होने पर आय प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गई थी।

NPS का खाता कितने प्रकार का होता है

टियर 1 खाता यह खाता सेवानिवृत्त खाता है।
टियर 2 यह खाता एक स्वैच्छिक बचत सुविधा खाता है।

एनपीएस के लाभ

आयकर विभाग के अधिनियम के अनुसार एनपीएस के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाते हैं।

1 thought on “NPS क्या होता है? और इसमें 2023 में अपना खाता कैसे खोलें”

Leave a Comment