Promo Code क्या होता है? और ये 2023 में कैसे काम करता है

5/5 - (2 votes)

क्या आ भी Promo Code क्या होता है ? या Promo Code कैसे काम करता है? के बारे में ही ढूंढ रहें हैं तो अब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि यहां हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं। देखिए आजकल का जमाना ऑनलाइन खरीदारी का है लोग घर बैठे सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन खरीददारी और रिचार्ज करते हैं। 

एक से बढ़कर एक कंपनियां ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने और लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर और प्रोमो कोड उपलब्ध कराती हैं जिनका उपयोग करके कस्टमर कंपनी से खरीददारी पर कुछ हद तक डिस्काउंट या छूट प्राप्त कर सकता है। 

ज्यादातर लोग इन प्रोमो कोड का इस्तेमाल नहीं कर पाते और इससे मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाते हैं। हम जानते हैं की आपके मन में भी प्रोमो कोड को लेकर सवाल चल रहे हैं तो आज आपको इस आर्टिकल के अंदर इन सारे सवालों के जवाब मिल ही जांगे, तो आइए और जानते हैं की आखिर ये Promo Code होता क्या है?

Promo Code क्या है ? 

Promo Code एक प्रकार का Special online कोड होता है जिसका इस्तेमाल कही पर भी करने पर हमे discount मिल जाता है  online shoping करते समय Promo Code का इस्तेमाल करने से खरीदारों को कुछ discount या cashback मिलता है।

सभी company चाहती है कि उनके ग्राहक उनके business से जुड़े रहें वे उन्हें छोड़ कर न जाए इसलिए सभी company अपने ग्राहकों को Promo Code, Provide कराती हैं। प्रोमो कोड के इस्तेमाल के जरिए ग्राहक कंपनी से काफी हद तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकता है। ऐसे में प्रोमो कोड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग और रिचार्ज के साथ cashback और भारी भरकम छूट भी मिलती है।

प्रोमो कोड कई तरह के होते है ये Alphabet और Numeric में होता है व कभी-कभी दोनों mix भी होते है  

जब हम Online Shopping या Online Payment करते हैं तो payment करने से पहले Promo Code का एक option आता है। अगर हम वहां पर किसी भी Promo Code को  डालते हैं तो ऐसे में हमें कुछ Discount या Cashback मिल जाता है।  कूपन कोड,  वाउचर कोड और डिस्काउंट कोड ये सभी  Promo Code के ही प्रकार है। 

Promo code का प्रयोग  आप Mobile recharge, TV recharge, Bill Payment, Online Shopping, Hotel Booking और Ticket Booking करते वक्त कर सकते हैं। 

READ THIS – IPO KYA HAI 

Promo Code के क्या फ़ायदे है? 

Promo Code क्या होता है? के बारे में जान लेने के बाद अब इसके फ़ायदों के बारे में समझ लेते हैं। Promo code के बहुत सारे फ़ायदे है इससे हमारे बहुत सारे पैसे save होते है इससे हम किसी प्रोडक्ट को purchase करने या फिर कोई online payment या online shoping में discount व cashback पा सकते है जैसे की –

  • Promo code इस्तेमाल करने पर recharge सस्ते में हो जाता है हमारे पैसे भी बच जाते हैं।
  • Dish TV रिचार्ज करते समय हमे कुछ डिस्काउंट मिलता जाता है।
  • कोई Product खरीदने में Promo code के कारण वह सस्ते में ही मिल जाता है।
  • Shopping करते समय बहुत ही अच्छा  discount मिलता है जिससे हमारे बहुत पैसे सेव हो जाते है।
  • Bill Payment, Online Shopping, Hotel Booking औरTicket Bookingकरते वक्त promo code इस्तेमाल करने से हमे अच्छा खासा discount मिलता है

Promo Code कैसे काम करता है?

Promo code  के काम करने का तरीका बहुत ही आसान है, आपके पास online प्रोमो कोड है तो वो आप सिर्फ online  product खरीदते समय ही केवल उपयोग कर सकेंगे या अगर आपके पास किसी शॉप या किसी company का physical Promo Code है तो आप उस firm पर या उस company की दुकान पर जा कर सामान में discount पा सकते है  जैसे की आपके पास किसी कपड़े का promo code  है तो आप उसे कपड़े खरीदते समय ही उस promo code को इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको discount या cashback मिल  सकता है

कुछ company के नाम जो की promo code provide करती है  

कम्पनी Promo Code का इस्तेमाल क्यों करती है ?

सभी company चाहती है कि उनके ग्राहक उनसे जुड़े रहें वे उन्हें छोड़कर न जाए इसलिए सभी company अपने ग्राहकों को  Promo Code, Provide कराती हैं।

बड़ी कंपनी या कोई दुकान आज-कल promo code प्रयोग इसलिए करती हैं क्योंकि इससे उनके पास नये ग्राहक काफी जल्दी आते हैं  तथा आज के समय में promo code business की marketing करने का बहुत अच्छा तरीका हो गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक company से जुड़ते है व company को पहले से ज्यादा profit होता है 

Promo code कितने टाइप के होते है?

promo code तीन प्रकार के होते हैं

Active aur Non-Active Promo Codes क्या होते हैं?

Active promo codes उन्हें कहते हैं जिन्हे इस्तेमाल किया जा सकता है और Non-active promo codes वो होते हैं जो की expire हो चुके हैं

Promo Code कहाँ इस्तेमाल किया जाता है?

Promo code खरीदारी करते समय इस्तेमाल किया जाता है।

निष्कर्ष Promo Code क्या होता है

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल द्वारा साझा की गई Promo Code क्या होता है? और ये कैसे काम करता है के बारे में सभी जानकारियां बेहद पसंद आई होंगी और यह भी आशा करते हैं प्रोमो कोड को लेकर आपके मन में उठ रहे सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे। अगर आप प्रोमो कोड को लेकर कोई और सवाल पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट के जरिए हम तक पहुंचा सकते हैं ताकि हम आपके सारे सवालों का समाधान दे सकें। लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment